कोरोना: ब्राजील के राष्ट्रपति की मोदी को चिट्ठी- हनुमान के संजीवनी लाने से की भारत की मदद की तुलना

महामारी कोरोना संक्रमण का संकट दुनियाभर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच भारत अपनी ओर से प्रभावित देशों को हर संभव मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रही है. अमेरिका के बाद अब ब्राजील ने भी भारत को मदद के लिए शुक्रिया कहा है. ब्राजीली राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने इस मदद की तुलना हनुमान द्वारा लाई गई संजीवनी से की गई है.

ब्राजीली राष्ट्रपति ने कहा कि संकट के इस समय में जिस तरह भारत ने ब्राजील की मदद की है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा रामायण में हनुमान जी ने राम के भाई लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी लाकर किया था.

ब्राजीली राष्ट्रपति की चिट्ठी का हिस्सा

बता दें, ब्राजील की ओर से इस तारीफ का कारण हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन है. वहीं भारत ने कहा है कि जिन देशों को इस दवाई की सख्त जरूरत है और जहां कोरोना वायरस के मामलों का असर काफी ज्यादा है वहां कुछ निश्चित दवाइयों की सप्लाई की जाएगी.

ब्राजीली राष्ट्रपति ने अपनी चिट्ठी में कहा कि उनके देश में दो लैब हैं जो कोरोना की वैक्सीन बना रही हैं, लेकिन उनकी सप्लाई पूरी तरह से भारत पर निर्भर है, ऐसे में भारत से लगातार मदद की उम्मीद है.

गौरतलब है कि इस मसले पर इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया था, जहां उन्होंने भारत के द्वारा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई को मंजूरी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी महान हैं, वह शानदार काम कर रहे हैं.

ब्राजील के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री का फाइल फोटो

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *