मास्क देना भी पुण्य का काम आजम अहमद
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड आंदोलनकारी आजम अहमद ने कहा कि कोरोना की मार इंटरनेशनल के बाद भारत में भी कोरो ना की मार से कई भारतवासी बीमारी से ग्रस्त हो चुके हैं l जो देश के लिए घातक साबित हो रहा है l उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के स्वास्थ्य मंत्री के साथ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री भाई बन्ना गुप्ता से अपील करना चाहूंगा कि झारखंड में जितने भी स्वास्थ्य से जुड़े हुए संस्थान है जैसे सरकारी मेडिकल प्राइवेट नर्सिंग होम झारखंड के तमाम दवा दुकानें हैं उन लोगों को स्वास्थ्य मंत्री निर्देश दे कि मेडिकल में जाने वाले मरीजों के साथ दवा खरीदने के लिए उन तमाम लोगों को निशुल्क मास्क देने की कृपा करें l क्योंकि जानकारी है कि मेडिकल के दवा में 40% से लेकर 50% तक मुनाफा होता है l आजम अहमद ने कहा कि अगर मेडिकल नर्सिंग होम दवा दुकानों में ऐसे लोगों को निशुल्क मास्क देने का काम करें यदि पुण्य का काम है l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा लगाए गए जनता कर्फ्यू में जनता से अपील किए गए कि जरूरतमंद लोग किसी काम से बाहर निकलते हैं तो मास्क पहन कर निकले ऐसी परिस्थिति में मैं तमाम मेडिकल नर्सिंग होम से अपील करता हूं कि दुकान में जाने वाले लोगों को निशुल्क माफ देने का कष्ट करें यह मानवता का धर्म होगा l