क्षेत्रीय वित प्रबंधक के रवैये से नाराज कामगारों ने पाँच घंटे तक बंद कराया अशोका खदान

संवाददाता:- अखिलेश कुमार गिरी

पिपरवार।कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के क्षेत्रीय वित प्रबंधक के मनमाने एवं अड़ियल रवैये से आजिज होकर श्रमिक संगठनो के संयुक्त मोर्चा के कामगारो ने अशोक परियोजना को प्रथम पाली एवं सामान्य पाली मिलाकर करीब पाँच घंटे तक बंद करा दिया जिससे परियोजना कार्यालय से लेकर खदान तक का कार्य बाधित रहा।संयुक्त मोर्चा की ओर से कहा गया है कि क्षेत्रीय वित प्रबंधक डीके वर्मा से जब श्रमिक नेता कामगारो के वेतन के संबंध मे बात करने गए तो उन्होने नेताओं से मिलने से ही मना कर दिया।श्रमिक नेताओं ने ऐसे अड़ियल अधिकारी को जल्द से जल्द पिपरवार क्षेत्र से हटाने की मांग भी की है गौरतलब है की क्षेत्रीय वित प्रबंधक की शिकायते हमेशा से आती रही है सीसीएल के महत्वपुर्ण कार्यो के प्राक्कलन को भी अनावश्यक रुप से धन न आवंटन करने की शिकायते सुनने को मिलती रहती है।उत्पादन ठप हो जाने से हरकत मे आज प्रभारी महाप्रबंधक पीएन यादव ,परियोजना पदाधिकारी एके त्यागी,स्टाफ ऑफिसर (कार्मिक)सुकुमार देवघरिया द्वारा मौके पर पहुँच कर कामगारो से समस्या के निदान का आश्वासन देने के बाद ही परियोजना मे कामकाज शुरु हो सका।वार्ता मे श्रमिक नेताओं की ओर से कामेश्वर राम,मो० जैनुल,नौशाद अंसारी,लखन साव,गुरुदयाल सिंह मथुरा प्रसाद,महेन्द्र केवट,एसके सिंह,सरजु सिंह,सुरज कहार,गणेश महतो,हेमराज प्रजापति,टिकेश्वर
ठाकुर,एवं किशुन मुंडा के साथ काफी संख्या मे कामगार उपस्थित थे।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *