बतौर मुख्य अतिथि रहे लोहरदगा विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड के नरौली करम जतरा फुटबाल मैदान में शनिवार को सत्रहवाँ सरना प्रार्थना सभा आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे सात पड़हा कैरो,बारह पड़हा अकासी के नरौली,गजनी,जामुनटोली,सिंभु टोली,चरिमा,पचागईं समेत क्षेत्र के आदिवासी समाज के महिला पुरुष सामील हुये।सम्मेलन में 2021 में होने वाले जनगणना में आदिवासी धर्म कोड लागू करने,आदिवासी परंपरा संस्कृति,शिक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई।वक्ताओं ने समाज को शसक्त मजबूत,आदिवासी कोड लागू कराने, अपनी संस्कृति परंपरा को बचाये रखने पर जोर दिया।इससे पूर्व मुख्य रूप से उपस्थित लोहरदगा विधायक सह वित्त,वाणिज्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का स्वागत पारंपरिक ढंग से किया गया।सम्मेलन को संबोधित करते हुई मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा की आदिवासी समाज के प्रति पूर्व के विधायक समाज को छलने का काम किया है,सरना कोड के लिये रांची से बाहर कुछ नही किया,उन्हीने कहा कि हमने आदिवासी सरना कोड को घोषणा पत्र में शामिल किया है,आज सभी समाज जागरूक हो चुका है हमारे समाज को भी जागरूक होना पड़ेगा,समाज को शिक्षित होना पड़ेगा तभी हम अपने हक अधिकार को पहचान सकते है,आदिवासी समाज को अपनी जमीन हरगिज नही बेचनी चाहिये क्योंकि जमीन हमारी माँ है,हमे नशा पान से दूर होकर शिक्षा को बढ़ावा देना होगा जब समाज पढ़ेगा तभी आगे बढ़ेगा,उन्होंने कहा यदि हमारी सरकार केंद्र में बनेगी तो राष्ट्रीय स्तर पर भी निश्चित रूप से सरना कोड समेत आदिवासी की सर्वांगीण विकास की दिशा में पहल की जाएगी,हमलोग समाज को जागरूक करने के लिये घूम घूमकर लोगो को जागरूक करने का भी काम कर रहें हैं।मौके पर राष्ट्रीय धर्मगुरु जयपाल,वीरेंद्र भगत,रोहित उरांव,जगदीप भगत,प्रभात भगत,अरविंद उरांव,एतवा उरांव,सुखदेव उरांव,चंद्रदेव उराँव,शिला उरांव,डोमना उरांव,बुधवा उरांव,नरायन उराँव,मनोज उरांव,सकलू उरांव,सन्दीप उरांव,धनपत उरांव,राधा तिर्की,सत्यनरायन उरांव,लखन उरांव,तेगा पहान, आदि उपस्थित थे।