गढ़वा : जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिले में कार्यरत पारा लीगल वोलेंटियर शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सिधुनाथ लमए ने की। बैठक में जिले में डीएलएसए द्वारा चलाए जा रहे विधिक जागरुकता शिविर व विभिन्न अभियानों के संचालन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। मौके पर सिधुनाथ लमए ने कहा कि डीएलएसए अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश्वर मणि के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे कार्यक्रमों का समुचित लाभ लोगों तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए पीएलवी को पूरी सक्रियता से कार्य करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि मार्च माह में जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ इंप्रूवमेंट कैंप का आयोजन किया जाना है। समीक्षा बैठक में पीएलवी मुरली श्याम तिवारी, राकेश कुमार चौधरी, रौशन आरा, राम नरेश मेहता, अमरदेव चौधरी, सूर्यदेव चौधरी, कुलदीप राम, संगीता सिन्हा, अजीत यादव, कल्पना देवी, जहूर अंसारी, केएन दूबे, डीएलएसए के सहायक प्रमोद दूबे समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश