SAHEBGANJ: सरकार के पास अलाद्दीन का चिराग नहीं है कि एक-दो माह में ही सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। हमें जनता ने पांच साल दिए हैं। इस दौरान सभी समस्याओं का निराकरण होगा। उक्त बातें रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने टाउन हॉल में अभिनंदन समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि जनता को सरकार और मेरे ऊपर विश्वास है। उनके विश्वास को पूरा करने की दिशा में चल रहा है। इसी कड़ी में युवाओं को रोजगार देने के लिए राज्य में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति जल्द की जाएगी। साहिबगंज में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। जिसे जल्द ही बहाल किया जाएगा। साहिबगंज गंगा पुल का टेंडर कई बार हो चुका बावजूद अबतक काम शुरू नहीं हो पाया।
इसे देख लगता है कि कहीं न कहीं पुल को लेकर पेच फंसा है। इस पेंच को गठबंधन की सरकार जल्द खोलेगी। साहिबगंज में खासमहाल की समस्याएं काफी पुरानी हैं। इस समस्या को खत्म करने की दिशा में पहल की जाएगी। किसानों को अनाज के बदले उचित मूल्य दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम भी इसी मिट्टी के हैं। आप सभी ने हमें मौका दिया है। इसे हम यूं जाने नहीं देंगे। बुजुर्गों को पेंशन व गरीबों को राशन कार्ड मिलेगा।