विधायक बंधु तिर्की ने कर्रा की घटना पर डीजीपी को पत्र लिखा

संवाददाता / साबिर अंसारी

RANCHI: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने शनिवार को पिछले दिनों कर्रा थाना क्षेत्र में घटी घटना को

*लेकर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच करा कर गलत आरोप लगाने*

वाले पुलिसकर्मियों और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने

घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कर्रा थाना केस संख्या 23/2020 के

अनुसार 12 अप्रैल 2020 को सोमा बालमुचू, जोसेफ बालमुचू और अनुपम बालमुचू को

प्रतिबंधित मांस लेकर जाने के दौरान भीड़ ने उनको पकड़ा और कर्रा पुलिस को सौंप

दिया। पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया।
जबकि वास्तवकिता यह है कि उपरोक्त तीनों युवक

बाईक व स्कूटी से नगड़ी बाजार से वापस अपने घर डाऊटोली, कर्रा थाना, खूंटी रोड लौट

रहे थे। सुबह करीब 7.30 बजे लोहागढ़ा जंगल से पहले घात लगाकर बैठे मंटू महतो, अमर

महतो, पिजवा महतो, रामसदुवा महतो सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडे व तेजधार हथियार

के साथ मारपीट किया तथा जातिसूचक गाली-गलौज करने के बाद पैसा, सामान और

मोबाईल लूट लिया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी जब तक होती उसके पहले मारपीट

करने वालों ने ही पुलिस बुलाकर घायलों को सौंप दिया। पुलिस ने भी बिना कुछ सुने उन्हें

गिरफ्तार कर लिया और घायलों को बिना ईलाज कराये जेल भेज दिया। उल्लेखनीय बात

यह है कि पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी वाहन चेकिंग के दौरान बताया है। जो स्थानीय

ग्रामीणों के अनुसार बिल्कुल सत्य से परे है।

विधायक बंधु तिर्की अपने क्षेत्र में लोगों की कर रहे देखभाल

विधायक ने इस लॉक डाउन की अवधि में अपने इलाके के लोगों की जरूरतों का ख्याल

रखा है। उन्होंने प्रारंभिक चरण में भी लोगों को न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता

बतायी थी बल्कि कई जरूरतमंदों की मदद भी की थी। अब भी विधायक बंधु तिर्की अपने
रही है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *