कोरोना फाइटर योद्धाओं को सम्मान देने की जरूरत: प्रफुल्ल सिंह
गढ़वा संवाददाता; अमित कुमार सिंह
भाजपा नेता प्रफुल्ल सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस जैसी महामारी मे रात दिन हॉस्पिटल और समाज के बीच उपस्थित लोगों को जो समाज की सेवा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाकर एक जिम्मेवारी की तरह कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मान देने की जरूरत है, उन्होंने गमछा को पुरानी फैशन नहीं मानते हुए मॉडर्न फैशन के रूप में विकसित करने की बात पर बल दिया.
गांव में सभी लोग आपस में मिलजुल कर एक परिवार की तरह रहते हैं, सभी जाति के लोग एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं, मगर आज के युग में हम भटक गए हैं जिसकी जरूरत आज पड़ गई है.
आरोग्य सेतु एप के बारे में उन्होंने बताया कि इस ऐप से जुड़कर सभी लोग करोना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर स्वस्थ बने रह सकते हैं, उन्होंने कहा कि आज सैनिटाइजर की जरूरत हम लोग को इसलिए पड़ी कि हम लोग अपनी पुरानी तरीकों से अनजान हो गए हैं हम लोगों ने फिटकिरी का उपयोग करना बंद कर दिया है, उन्होंने साफ लफ्जो मे कहा कि हमारा भारत गांव का देश है.