घर में ही मनाएं पवित्र रमजान व तरावीह, सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल : हाजी शकील अहमद

लोहरदगा संवाददाता: दानिश रज़ा

लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया ने आगामी पचीस अप्रैल से शुरू हो रहे पवित्र रमज़ान को लेकर समाज के लोगों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जिसको लेकर समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों मस्जिदों के इमाम व अन्य लोगों से आए सुझाव के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए घर में ही पवित्र रमजान व तरावीह की नमाज अदा करनी है। अंजुमन इस्लामिया के मुख्य कन्वेनर हाजी शकील अहमद ने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन करें। साथ ही उन्होंने आम जनों से अपील भी की है कि सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक पर किसी भी तरह का कोई ऐसा पोस्ट ना करें जिससे समाज में नफरत का माहौल बने व किसी के धर्म समुदाय आस्था को ठेस पहुंचे। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि सभी पंचायत व मोहल्लों के लोग इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को किसी भी चीज की कठिनाई न हो उन्हें खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत के सामान अपने माध्यम से उपलब्ध कराएं। घर मोहल्ला व किसी भी स्थान पर भीड़ ना लगाएं कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का सख्ती से पालन करें। इफ्तार पार्टी न करें सहमति देने वालों में हाज़ी शकील अहमद, हाज़ी लुकमान अहमद, कारी शमीम अहमद रिज़वी, इमाम मिन्हाज़ुल कासमी, हाज़ी शाहिद फिदाई, मुफ़्ती जाकिर साहब, हाफिज नौशाद, हाफिज शफीक, हाज़ी अब्दुल मन्नान खान, रऊफ अंसारी, फ़िरोज़ राही, नेहाल कुरैशी, मुन्ना कुरैशी, फारूक कुरैशी ,हाज़ी अलीम कुरैशी, वासिफ़ क़यूम, मो वारिश, मनीर अंसारी, फ़िरोज़ अंसारी, सफदर आलम, शाहिद अहमद बेलू , सलाम खलीफा आदि शामिल है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *