मीडिया भी Covid-19 की चपेट में, मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव

मुंबई: कोरोना वायरस लगातार पूरे देश में अपने पैर पसारता जा रहा है। देश में संक्रमित मरीजों का आकड़ा 17 हजार के पार पहुंच गया है और अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और दिल्ली में देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस संक्रमितों के मामलों में महाराष्ट्र में आंकड़ा 4000 के पार हो गया जबकि दिल्ली में 2000 से अधिक लोग इस बीमारी के चपेट में आ गए हैं। इस बीच दुखद खबर है कि इस जालनेवा कोरोना ने अब पत्रकारों को भी अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें कुछ फील्ड रिपोर्टर भी हैं। सोमवार सुबह इन रिपोर्ट्स की रिपोर्ट आई। कुल 167 पत्रकारों का कोरोना टेस्ट 16 अप्रैल को किया गया था। परीक्षण शिविर का आयोजन शहर स्थित पत्रकार संस्था द्वारा किया गया था। बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही और इन छह राज्याें में संक्रमितों की कुल संख्या 12311 हो गई है जो देश में कोरोना से हुई मौतों के कुल आंकड़े का लगभग 71 प्रतिशत है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *