जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में महानगर कांग्रेस का नए भोजन केंद्र खोलने का सिलसिला जारी है और जरूरत पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी नए केंद्र खोले जाएंगे।
RANCHI: उक्त वक्तव्य महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने धुर्वा प्रखंड अंतर्गत शर्मा मार्केट स्थित श्री मानस महावीर मंदिर समिति के प्रांगण में भोजन केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किया। इस भोजन केंद्र के माध्यम से लगभग 250 लोगों को भोजन का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री पांडे ने कहा कि यह केंद्र लाक डाउन की अंतिम तिथि तक चलेगा तथा प्रतिदिन 11:00 बजे से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। इस समय हमें सावधानीपूर्वक सिर्फ एक ही सिद्धांत को ध्यान में रखना है कि “हम स्वस्थ समाज स्वस्थ” और इसी सिद्धांत सूत्र के पालन से हम कोरोना जैसी महामारी को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए सरकार, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन अति आवश्यक है। श्री पांडे ने कहा कि राजधानी में दिनों दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अभी भी हम स्वयं के प्रति ईमानदार नहीं होते हैं तो एक विकट परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है अतः लॉक डाउन का पूर्ण पालन हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए महानगर मीडिया प्रभारी सोनाल शांति ने बताया कि इस केंद्र को चलाने में उदय प्रताप, पंकज कुमार, अनिल श्रीवास्तव, रामजी उपाध्याय, बबलू मिश्रा, मुन्नू लाल, महेंद्र गुप्ता, पूर्णेन्दु पांडे, रंजीत सिंह का सराहनीय योगदान है।