लॉकडॉउन 2 लगने के बाद सभी शिक्षकों को अपने अपने मुख्यालय में रहने का सख्त निर्देश
गढ़वा संवाददाता:- अमित कुमार सिंह
श्री बंशीधर नगर : लॉक डाउन 2 लगने के बाद झारखंड यूपी सीमा पर अनाधिकृत प्रवेश करने वालों की अब खैर नहीं है, विंधमगंज मुड़ीसेमर बॉर्डर पर अनुमंडल प्रसाशन द्वारा अनाधिकृत रूप से पैदल अथवा वाहन से आने जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है, सोमवार को अनाधिकृत रूप से बॉर्डर पार करने की कोशिश करते अस्त्रोंनत उच्च विद्यालय गरबाँध में शिक्षक आशीष उदय को बॉर्डर पर तैनात टीम द्वारा रोक दिया गया, लॉकडॉउन को देखते हुये सभी शिक्षकों को अपने अपने मुख्यालय में रहने का सख्त निर्देश दिया गया है उसके बावजूद भी शिक्षक आशीष उदय मुख्यालय में रहने के वजाय दूसरे प्रदेश में रहते है. शिक्षक ने बताया की वह यूपी के दुद्धि में रहते है और वहीं से आवागमन करते है, जिस पर बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट ने सरकारी आदेश का हवाला देते हुए शिक्षक को फ़ौरन वापस कर दिया, इस सम्बंध में गढ़वा डीईओ रामप्रसाद मंडल ने कहा की सभी शिक्षकों को अपने अपने मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है यदि कोई शिक्षक इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.