65 जरूरतमंदों के बीच में मुखिया के नेतृत्व में किया गया चावल का वितरण
संवाददाता: अखिलेश कुमार गिरी
पिपरवार: बचरा उत्तरी पंचायत के बचरा बस्ती, पड़रिया ,नगड़ुवा ,बचराटांड , होसिर में लाभुकों के बीच एक रुपए प्रति किलो की दर से जरूरतमंदों के बीच चावल का वितरण किया गया ।
यह चावल उन लोगों को वितरण किया गया जिनका ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन दिया हुआ था लेकिन जिनका नाम आया है पीएच और ए ए वाई लाभुकों के बीच आज चावल का वितरण किया गया। यह चावल मुखिया गुंजन कुमारी के निगरानी और द्वारा वितरण किया गया इस कार्यक्रम में पंचायत सेवक सुधीर प्रसाद सिंह, कर्मचारी अर्जुन पासवान सहित जिला के कर्मचारी मौजूद थे। मुखिया ने बताया कि इस दौरान लगभग 65 लोगों को चावल वितरण किया गया।
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लाभुकों में जोगेश्वर महतो, फुलमतिया देवी, मालती देवी ,नीलू देवी, बैजनाथ महतो, चंपा देवी, कौशल्या देवी, तेतरी देवी, झम्मन महतो ,हेमंत कुमार महतो , मंजू देवी, गीता देवी ,रूबी देवी ,संगीता देवी, सुमन महतो, जगमति देवी , काली देवी, फुल देव महतो सहित कई लोगों के नाम शामिल है।