पिपरवार मे एक ही परिवार के आठ लोग किए गए क्वारांटाईन
संवाददाता: अखिलेश कुमार गिरी
पिपरवार।पिपरवार थानान्तर्गत बहेरा गाँव की एक महिला के द्वारा राँची स्थित अस्पताल से ऑपरेशन करा कर घर लौटने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा यात्रा विवरण को ध्यान मे रखते हुए एहतियान उस परिवार के आठ सदस्यों को बहेरा पंचायत सचिवालय मे स्थित क्वारांटाईन सेंटर मे रखा गया है एवं उनलोगो का सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजा गया है।
बताया जाता है की महिला का ऑपरेशन राँची स्थित एक अस्पताल मे हुआ था जहाँ ऑपरेशन के बाद तेरह दिनो तक महिला अस्पताल मे ही थी।उसी अस्पताल मे कोरोना पॉजिटिव पाये गए सेवानिवृत डीडीसी का इलाज चल रहा था। एहतियात के आधार पर राँची प्रशासन द्वारा इन लोगो की सुची उपलब्ध करायी गयी थी।
सोशल मिडिया पर भ्रामक खबर डाली तो होगी कारवाई: पिपरवार पुलिस
पिपरवार। पिपरवार थाना के थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने सभी ग्रुपो के एडमिन एवं सदस्यो को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है की सोशल मिडिया ग्रुप मे अगर किसी ने भ्रामक, अपुष्ट एवं अफवाह फैलाने वाली कोई पोस्ट डाली तो प्रशासन द्वारा सख्त कारवाई की जाएगी,उन्होने क्षेत्रवासियों से इस तरह की भ्रामक खबरो एवं अफवाहो से बचने की अपील की है।