Ranchi: मांडर के बाजरा में आदिवासी बाल विकास उच्च विद्यालय में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांडर विधायक बंधु तिर्की रहे।
इस बीच प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में प्रथम पुरस्कार पाने वालों को विधायक ने शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
विधायक बंधु तिर्की ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा झारखंड में जो अभी स्कूलों का हाल है व अछी नहीं है इसको बदलने की जरूरत है हम ने इस स्कूल को शुरू किया था और अब हम ही इसको संवारेंगे।
आगे उन्हीने कहा बच्चों स्कूल में शिक्षा के साथ साथ अपने शिक्षक और माँ बाप का को सम्मान करना सीखें तभी आप आगे बेहतर गांव के साथ झारखंड का भी नाम रौशन करेंगे।
सभा संबोधित करने के बाद विधायक बंधु तिर्की स्कूली बच्चों के साथ मिलकर नगाड़ा बजा कर नाचे
-
नगाड़ा बजाते विधायक