RANCHI: सरकार आप के द्वार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को ओरमांझी प्रखंड के चुटुपालु पंचायत के पंचायत सचिव चुटुपालु में आयोजित किया गया कार्यक्रम में राँची डीडीसी प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव स्वरूप सीओ शिव शंकर पांडे चुटुपालु पंचायत की मुखिया मुकता देवी व प्रखण्ड व प्रखण्ड स्तररिय सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे तथा वे अपने विभाग से संबंधित प्रतिवेदन, कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्तिथ ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, मनरेगा/pmay आपूर्ति, शिक्षा,समाज कल्याण, जी पी एल पी एस विभाग के पदाधिकारी अपने अपने के विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ की जानकारी दिए साथ ही विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल अनेको शिकायत प्राप्त हुई जिसे समेकित कर संबंधित विभाग को निष्पादन के लिए भेजा गया।
पंचायत में किये गए विकास कार्यों का विवरण मुखिया ने ग्रामीणों के समझ रखा
मौक़े पर डीडीसी महोदय ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए चलाया जा रहा है का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा लेकिन जिन गलत लोगों का नाम गलत तरीके से चढ़ गया है उनको कटवाने में अधिकारियों का मदद करें ताकि जिन को लाभ नहीं मिल पाया है उन लोगों को मिल सके जो सरकारी लाभ से वंचित हैं