सद्दाम अंसारी
किस्को लोहरदगा :— किस्को प्रखंड क्षेत्र के नवाडिह पंचायत सचिवालय ज्यादातर बंद रखता है पंचायत सचिवालय में पदस्थापित पंचायत सचिव व रोजगार सेवक की पंचायत आने का व पंचायत खोलने का कोई निर्धारित समय नहीं है पंचायत सचिव अजय कुमार वर्मा ने मनमानी तरीका से पंचायत खोलता है और बंद करता है साथ ही उच्च स्तरीय पदाधिकारी का पालन भी नहीं करते है जिसे आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है पंचायत बंद रहने से नागरिकों को किसी भी कार्य जो पंचायत भवन में हो सकते हैं उसके लिए प्रखंड मुख्यालय आना जाना पड़ता है किस्को प्रखंड क्षेत्र में कुल नव पंचायत बनाए गए हैं और सभी पंचायतों में पंचायत भवन बने हुए हैं लेकिन नवाडीह पंचायत ज्यादातर बंद रहता है जिसके कारण पंचायत वासियों को जाति आवास आय प्रमाण पत्र आदि कार्यों के लिए प्रखंड मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं और लोग पंचायत आकर निराश होकर लौट जाते हैं इसका परेशानी सबसे अधिक वृद्धजनों को झेलना पड़ रहा है
क्या कहते हैं ग्रामीण :- पंचायत सचिवालय बंद रहने कार्य बाधित होता है और प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ता और वीडियो पंचायत निरीक्षण कभी नहीं करते हैं
क्या कहते हैं वीडियो
प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप भगत का कहना है कि पंचायत कार्यालय हरहाल में खोलना है और लोगों को योजनाओं का लाभ देना है अगर पंचायत नही खुलता है तो संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी