LATEHAR: बालूमाथ के ट्रक ड्राइवर एवं खलासी की हत्या के विरोध में गुरूवार को मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने रांची -चतरा एवं बालूमाथ -खलारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान वाहनों की कतार लग गई. वहीं, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के जमकर नारे भी लगे. करीब चार घंटे बाद बालूमाथ थाना प्रभारी द्वारा उचित मुआवजा समेत अन्य सुविधाएं दिलाने के आश्वासन के बाद लोगों ने रोड जाम हटाया. बता दें कि सोमवार को बालूमाथ के कुंडी कोलियरी से कोयला लेकर टाटा जमशेदपुर के लिए निकले ट्रक चालक विजय लोहरा और खलासी दीपनारायण महतो की ट्रक लूटने और कोयला लूटने के उद्देश्य से अपराधियों ने रांची के चान्हो में गाड़ी रोककर बंधक बनाकर हत्या कर दी थी.
मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हत्यारों को फांसी दो
मृतक के परिजनों की मांग है कि हत्यारा को अविलंब फांसी की सजा दी जाए एवं मृतक के परिजनों को नौकरी एवं मुआवजा की राशि का भुगतान किया जाए. हत्या से ग्रामीण इतने विरोध में थे कि पुलिस मुर्दाबाद सहित कई नारे लगाए. सड़क जाम से रांची चतरा मुख्य मार्ग एवं खलारी बालूमाथ मुख्य मार्ग पर गाडि़यों की लंबी कतार लग गई. वहीं जाम की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर राजेश मंडल जाम स्थल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. वहीं बालूमाथ अंचलाधिकारी रवि कुमार से फोन से बात कर सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपया मुआवजा, विधवा पेंशन और प्रधानमंत्री आवास दिलाने के आश्वासन के बाद चार घंटे तक रहा जाम समाप्त हो गया.