गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने की कार्रवाई, बिहार में खपाने की थी साजिश
सूर्यकांत कमल, चतरा : पुलिस ने जिले में सक्रिय शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस की टीम ने न सिर्फ शराब का बड़ा खेप पकड़ा है बल्कि बिहार में अवैध रूप से शराब खपाने की तस्करों की योजना को भी विफल कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन बीआर05जी-5401 को जप्त किया है। साथ ही उसमे लदे 26 अलग-अलग कार्टून में पैक अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर चतरा के रास्ते बिहार में खपाने अवैध शराब का बड़ा खेप ले जाने के फिराक में लगे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश हेम्ब्रम के नेतृत्व में सशस्त्र बल के जवानों को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इसी दौरान पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के एनएच-99 पर स्थित चतरा-गया मुख्यपथ के सेरेगड़ा संघरी घाटी में तेजी से आ रहे पिकअप वाहन को रुकने का इसारा किया। लेकिन चालक ने मौके पर वाहन रोकने के बजाय बीच मे ही गाड़ी रोककर जंगल मे भाग गया। इसके बाद शक के आधार पर मौके पर ही गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में ही जवानों ने 26 कार्टून अवैध देशी शराब जप्त किया। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के मुताबिक तस्कर बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की इस खेप को बिहार में खपाने की योजना में थे। उन्होंने बताया कि तस्करी में शामिल फरार तस्करों की पहचान करते हुए वाहन मालिक के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जल्द से जल्द तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो इसे लेकर सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी अभियान भी चलाए जा रहे हैं।