RANCHI- तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को अब से कुछ देर बाद गुमला पहुंचेंगे। वे यहां विशुनपुर में विकास भारती के कार्यों को परखेंगे। महामहिम गुमला से सीधे देवघर जाएंगे, जहां वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। बीते दिन राजधानी रांची में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह में राष्ट्रपति ने इस बारे में विस्तार से बताया। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने विशनुपुर में विकास भारती द्वारा जनजाति समाज के विकास के लिए किए गए कार्यों के बारे में सुना है। पिछले दो वर्ष से वहां जाकर संस्था के कार्यों को देखने की इच्छा थी।
पिछले दौरे में मौसम अनुकूल नहीं होने से मुझे वहां जाने से मना कर दिया गया था। उन्होंने उस समय ही वादा किया था कि वे इसके लिए शीघ्र झारखंड दोबारा आएंगे।
थोड़ी देर में गुमला पहुंचेंगे राष्ट्रपति, देवघर में करेंगे पूजा-अर्चना
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश