RANCHI ओरमांझी- थाना क्षेत्र के सिलदीरी चकला निवासी महेश प्रसाद शाहू के खाता से 33हजार रुपए का चोरी साईबर अपराधियों ने धोखाधड़ी कर लिया और पैसे निकालने के बाद रफूचक्कर हो गए जिसके बाद भुक्तभोगी ने ओरमांझी थाना में लिखित सूचना व साइबर क्राइम कंट्रोल में लिखित सूचना दिया है जहां अधिकारियों ने अपराधियों को पकड़ने व महेश प्रसाद साहू के पैसा दिलाने का आश्वासन दिया महेश का अपना निजी मकान पर राशन का दुकान है उनका कहना है कि बड़ी ईमानदारी से कमाया गया यह पैसा चोरों ने सोची समझी साजिश के तहत चुराया है मालूम हो कि
इन दिनों एटीएम से चोरी का मामला क्षेत्र में काफी देखने को मिल रहा है जिससे लोग काफी परेशान हैं साइबर अपराधियों द्वारा लोगों के खाते से पैसा चुरा लेना अब आम बात हो गया है इन अपराधियों का सरगना कहां है इस तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटना घट रही है
कैसे हुआ चोरी महेश का खाता साफ
महेश प्रसाद साहू अपने पत्नी के नाम से इमेजिन कंपनी से 522 रुपये का एक चुनरी मंगाया था जिसके बाद महेश प्रसाद साहू की पत्नी को चुनरया पसंद नहीं आने पर कम्पनी को रिटर्न कर दिया जिसके बाद महेश ने कंपनी से पैसे की मांग करने लगा तो कंपनी के नाम से महेश प्रसाद को एक फोन आता है कि अपना एटीएम नंबर व सीबी नंबर भेजो जिसके बाद महेश के खाता से 33हजार रुपये का चोरी हो जाता है जिससे वह आश्चर्यचकित हो जाता है महेश प्रसाद साहू का एटीएम कार्ड नंबर 772 10700 13 88068 है महेश प्रसाद के जिस मोबाइल पर मैसेज आया था उस मोबाइल का नंबर 800 290 6207 है