RANCHI: राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू रांची से लोहरदगा आने के क्रम में रास्ते मे करीब तीस मजदूरों को पैदल चलते देखकर अपनी गाड़ी रुकवाकर।उनलोगों से पूछताछ किए। जानकारी मिली कि सभी मजदूर है और गढ़वा जा रहे हैं। सांसद महोदय के द्वारा प्रशासन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तुरंत इनके जाने की व्यवस्था सहित खाने पीने का राशन उपलब्ध कराया गया। फिलहाल सभी मजदूर अपने गंतव्य पर पहुँच चुके हैं। वहीं
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला हैं :- केंद्र सरकार से पीएम केयर फंड को पारदर्शी बनाने के साथ , प्रवासी मजदूरों के घर वापसी में केंद्र और राज्य सरकार की हिस्सेदारी को लेकर नीति और नियत स्पष्ट करने की बात कही। साथ ही शराब की बिक्री को झारखंड में भी शुरू करने को लेकर वकालत की हैं कहा कि किसी भी राज्य के लिए आय का बहुत बड़ी साधन हैं। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, निशिथ जयसवाल , संजय कुमार, सचिन्तानन्द चौधरी, बली साहू मौजूद थे