राँची: रिम्स में पड़े 22 लावारिश शवों का किया गया सामूहिक अंतिम संस्कार।मुक्ति संस्था राँची की ओर से रिम्स में पड़े लावारिश शवों का जुमार नदी तट पर पूरे विधिविधान से अंतिम संस्कार किया गया।संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने शवों को मुखाग्नि भेंट की।प्रवीण लोहिया ने जानकारी दिए कि आज 22 शवों के मिलाकर अभीतक संस्था की ओर से 949 लावारिश शवों का अंतिम संस्कार कर चुका है।अंतिम संस्कार में संस्था के सदस्यों के अलावे शहर के कई लोग शामिल हुए।
प्रवीण लोहिया-अध्यक्ष,
मनीष टाटिया, रवि अग्रवाल,मनीष जैन,बलबीर जैन,पंकज मिढा,प्रमोद सारस्वत,सौरभ बथवाल,संजय सिंह,मोती सिंह, दिलीप सिंह,राहुल जैसवाल,आशुतोष अग्रवाल,पीयूष मिढा,हरीश नागपाल,कुमार,राजीव केडिया,सीताराम कौशिक,अरुण कुटियार,राकेश कुमार,अविनाश मिश्रा, कुमुद बिहारी,सतेंद्र रजक,रोहित सिंह,राजेश विजयवर्गीय,सुनील अग्रवाल,राहुल चौधरी,गौरी शंकर शर्मा,संदीप पपनेजा,ओम प्रकाश बरेजा, रवि शंकर,नवीन गाड़ोदिया,शिव शंकर शर्मा,नितेश लोहिया,जय किशोर चौधरी,संजू कुमार,परमजीत सिंह टिंकू,आशीष भाटिया, रोहित पोद्दार,आशुतोष अग्रवाल,सुमित बरेजा, विवेक सरावगी,नीरज खैतान,उज्ज्वल जैन,अंकुर जैन,नवीन मित्तल अन्य लोग शामिल हुए।