मुजफ्फर हुसैन संवाददाता रामगढ़
रामगढ़ कॉलेज गेट के समीप फास्ट्रेक कोचिंग संस्थान विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक आदरणीय ममता देवी जी फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा कि कहा कि कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करना सिखाती है। पहले रामगढ़ के ग्रामीण एवम् शहरी क्षेत्र के लोगो को राँची और दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन अब विद्यार्थियों को बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगा। छात्रों मे हुनर की कोई कमी नही है बस उसे तराशने की जरुरत है।हमारे रामगढ़ क्षेत्र मे अब डॉ एस के सिन्हा, दुधेश्वर महतो, दीपक कुमार, संतोष राम, गजाधर महतो,बिरबल महतो एवम् अभिषेक वैभव जैसे अनुभवी एवम् मेहनती शिक्षको के द्वारा काफी समय से शिक्षा क्षेत्र में काम किया है जिसका सीधा लाभ रामगढ़ एवं उसके आसपास के क्षेत्र के बच्चों को होगा। आने वाले समय में यह स्टडी सेंटर निर्धन बच्चों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। उन्होने कहा की लम्बे समय से इस तरह की कोचिंग की आवश्यकता थी जो अब इस स्टडी सेंटर के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। मौके पर लालबिहारी महतो छात्र युवा मोर्चा के राम कुमार कश्यप समाजसेवी सुधीर मंगलेश बन्नी गांधी हीरालाल महतो भरत कुमार कमलेश कुमार गौरी शंकर महतो मनिनाथ महतो सुनील करमाली राजन करमाली सतीश कुमार दिनेश महतो रंजीत करमाली आदि!