मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर ने मुख्यमंत्री को सौंपे एक लाख मास्क

RANCHI: मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को मुलाकात कर उन्हें कोविड-19 से निपटने के लिए एक लाख री-यूज मास्क सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न संकट की इस घड़ी में सभी लोग एकजुट होकर आपसी सहयोग और सद्भाव से अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। विश्वास जताया कि इस लड़ाई को हम सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। इस अवसर पर मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर जी श्रीनिवास राव, प्रोजेक्ट मैनेजर जे सतीश भी उपस्थित थे।

*मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 2.50 लाख :*

ब्रज गोपिका सेवा मिशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.50 लाख रुपये की राशि जमा कराई है। संस्था की ओर से बताया गया कि इस वैश्विक महामारी में वे अपनी तरफ से जरूरतमंदों तक हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्र से दाल उठाने को राजी हुआ झारखंड

*, रांची :* प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राज्य सरकार दाल का उठाव करने को तैयार हो गई है। इसी के साथ इस मसले को लेकर चली आ रही जिच समाप्त हो गई है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्रालय को सूचित किया था कि दाल के बदले चने की आपूर्ति करे। इसका योजना के तहत कोई प्रावधान नहीं होने के कारण बात नहीं बन पा रही थी। मंत्रालय ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत विभिन्न किस्मों की दाल आपूर्ति करने का ही दबाव बढ़ाया। कई राज्यों तक खेप पहुंचने के बाद भी जब झारखंड से आवंटन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई, तो वरीय अधिकारी सक्रिय हुए। दाल की आपूर्ति करने वाली एजेंसी नेफेड ने भी विभाग को लिखकर इसका आवंटन लेने का आग्रह किया। यह भी तर्क दिया गया कि ऐसा नहीं करने से दाल खराब हो सकती है। सुझाव दिया गया है कि भंडारण ऐसी जगह किया जाए, जहां बारिश का पानी नहीं पहुंचे। बारिश से दाल खराब हो सकती है। राज्य सरकार से स्वीकृति के बाद अब सभी जिला दाल का आवंटन प्राप्त करेंगे। मई माह में राज्य में 5717.306 एमटी दाल का आवंटन किया गया है। इससे पूर्व के महीने का भी दाल आवंटन राज्य को प्राप्त होगा।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *