RANCHI: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। सोमवार को सरकार की ओर से आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया जाएगा। इधर बजट सत्र के पहले ही दिन भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को सदन में नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने पर जोरदार हंगामा करने वाली बीजेपी एक बार फिर मामले में सख्त तेवर अपना सकती है। बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं देने पर सोमवार को कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक फिर हंगामा कर सकते हैं।
इधर बाबूलाल मरांडी की पहली पार्टी झारखंड विकास मोर्चा की भाजपा में विलय के बारे में राज्य निर्वाचन आयोग ने विस्तृत जानकारी मांगी है।
इधर बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष की सीट नहीं दिए जाने पर विधानसभा सचिवालय ने इस पूरे मामले को प्रक्रियाधीन बताया है। स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कानूनी राय के बाद फैसला लिए जाने की बात कही है। इससे पहले झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही शुक्रवार को भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया था। सदन में भाजपा विधायकों ने जयश्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए और वेल में हो-हल्ला मचाया। जिसके बाद स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी।
सोमवार को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किए जाने के दौरान भी नेता प्रतिपक्ष के मसले पर भाजपा विधायकों का हंगामा जारी रह सकता है। भाजपा विधायकों ने अपनी मंशा साफ करते हुए कहा है कि जब तक बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की सीट नहीं दी जाएगी, सदन की कार्यवाही सुचारु ढंग से नहीं चलने दी जाएगी, उनका विरोध जारी रहेगा।
*बाबूलाल पर आज भी हंगामा तय*
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे कार्यदिवस में भी कुछ वैसा ही नजारा दिखना तय है जैसा सत्र के पहले दिन देखने को मिला था। नेता प्रतिपक्ष के रूप में बाबूलाल मरांडी को बैठने की मांग को लेकर भाजपा विधायक जहां दबाव बनाते हुए हंगामा करेंगे, वहीं इस मामले में स्पीकर की भूमिका पर भी सभी की नजरें होंगी। जाहिर है सोमवार को भी विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही बाधित रहेगी, विधायी कार्य हो-हंगामे के बीच ही निपटाएं जाएंगे।
*प्रश्न काल के साथ-साथ मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी*
विधानसभा में सोमवार को प्रश्न काल के साथ-साथ मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होना है। जबकि सत्र की दूसरी कार्यावधि में वित्तीय वर्ष 2019-20 के तृतीय अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद के साथ इसे पास किया जाना है। लेकिन सदन में जो टकराव की स्थिति पैदा हुई है, उसे देखते हुए कामकाज की संभावना न के बराबर है। भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने गत शुक्रवार को ही यह स्पष्ट कर दिया था कि यदि सोमवार तक बाबूलाल मरांडी को ससम्मान नेता प्रतिपक्ष की सीट पर नहीं बैठाया जाएगा तो हम सदन नहीं चलने देंगे।
इधर, बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में रविवार को भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोहरदगा का दौरा भी किया था। लोहरदगा की वस्तुस्थिति की जानकारी सदन में देने के साथ-साथ भाजपा विधायक वहां हुए दंगे की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग करेंगे। स्पष्ट है सदन में अभी टकराव के आसार बनें रहेंगे।