मुजफ्फर हुसैन संवाददाता रामगढ़,
रामगढ़: आज दिनांक 3 मार्च 2020 को रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड के प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राशन संबंधित मामलों को देखते हुए आज प्रखंड सभागार में प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांडू ने कहा की प्रखंड में अभी भी कई ऐसे अयोग्य लाभुक है जो कि राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं। इसके कारण कई ऐसे लोग जिन्हें राशन कार्ड की जरूरत है उन्हें राशन कार्ड का लाभ नहीं दिया जा पा रहा है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि सभी अयोग्य लाभुकों को राशन कार्ड की सूची से हटाया जाए। ताकि नए लोगों को राशन का लाभ दिया जा सके इस संबंध में उन्होंने सभी पीडीएस डीलरों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अयोग्य लाभुकों की सूची तैयार कर प्रखंड कार्यालय में जमा करें ताकि उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर सभी योग्य लाभुकों को राशन कार्ड का लाभ दिया जा सके।
उन्होंने बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में वैसे लाभुक जो कि अयोग्य होते हुए भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं उनकी जानकारी प्रखंड कार्यालय के साथ साझा करें।