मुजफ्फर हुसैन संवाददाता रामगढ़,
रामगढ़: समाहरणालय सभागार में प्रशासी पदाधिकारी श्री शिवनंदन प्रसाद सिंह की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने श्री शिवनंदन प्रसाद सिंह को इतने लंबे समय तक कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया तथा उनके जीवन के अगले पड़ाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से श्री शिवनंदन प्रसाद सिंह ने कार्यालय को चलाया तथा समन्वय स्थापित करते हुए बड़े से बड़े कार्य को भी बड़ी आसानी से पूरा किया इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं साथ ही साथ उन्होंने उम्र के इस पड़ाव पर भी हमेशा सक्रिय, स्वस्थ एवं सकारात्मक रहकर कार्य करने की भी तारीफ की।
विदाई समारोह में उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा ने कहां की श्री शिवनंदन प्रसाद सिंह ने अपने लंबे कार्यकाल से मिले तजुर्बे का इस्तेमाल हमेशा अपने द्वारा किए गए कार्यों में दिखाया। जिस प्रकार से वह हमेशा तत्पर रहकर कार्यों का निष्पादन करते थे वह औरों के लिए मिसाल की तरह है।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता श्री जुगनू मिंज ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान श्री शिवनंदन प्रसाद सिंह ने हमेशा अपने अधीन कर्मियों के हित के बारे में सोचा साथ ही साथ हमेशा कर्मियों एवं अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्यों का निष्पादन किया इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने उनके आगे के जीवन के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
विदाई समारोह के दौरान बोलते हुए श्री शिवनंदन प्रसाद सिंह ने अपने लंबे कार्यकाल के कई सारे अनुभव को आज जिला समाहरणालय सभागार में सभी के साथ साझा किया। उन्होंने विदाई समारोह में आने के लिए सभी का हृदय से धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि अपने इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी भी मुझे मिले काम के विरुद्ध समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष नहीं रखा बल्कि हमेशा समस्या को किस प्रकार से हल करना है इस पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान मैंने कभी भी शिकायतों का सहारा नहीं लिया बल्कि जब कभी भी कार्यालय में मेरे अधीन किसी कर्मी अथवा किसी अन्य से कोई गलती होती थी तो मेरा यही प्रयास होता था कि उसे बैठकर बातचीत कर या अन्य किसी माध्यम के इस्तेमाल से सुलझा लिया जाए। कार्यक्रम में भावुक होते हुए श्री शिवनंदन प्रसाद सिन्हा ने सभी को धन्यवाद दिया।
श्री शिवनंदन प्रसाद सिंह ने लगभग 40 सालों तक कार्यरत रहे। उन्होंने 1980 में हजारीबाग से अपने कार्यकाल की शुरुआत की एवं लगभग 30 वर्षों तक रामगढ़ क्षेत्र में अपनी सेवा दी।
कार्यक्रम का संचालन जिला अवर निबंधक श्री सुभाष दत्ता ने किया इसके साथ ही जिले के कई अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी शिवनंदन प्रसाद सिंह के साथ बिताए अपने पलों को सभी के साथ साझा किया। विदाई समारोह में श्री शिवनंदन प्रसाद सिंह को उपायुक्त महोदय समेत अधिकारियों एवं कर्मियों ने कई सारी भेंट एवं उनके जीवन के अगले पड़ाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।