बड़ी खबर : झारखंड में बड़ी राहत के साथ लॉक डाउन 4.0 शुरू, जानिये कल से किन क्षेत्रों को मिलेगी छूट और किसे अब भी करना होगा इंतज़ार :
झारखंड में लॉकडाउन 4.0 को देखते हुए प्रदेश की हेमंत सरकार ने बड़ी राहत के साथ साथ लॉकडाउन से निकलने के रास्ते भी धीरे धीरे खोलने शुरू कर दिए है. हालांकि अभी प्रदेश में प्रवासी मजदूरों का आना जारी है, ऐसे में सरकार फूँक फूँक कर कदम रखना चाहती है. आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ साथ लोगो की जान भी बचे, इसको देखते हुए कुछ जरूरी क्षेत्रों में कल से ढील देने की घोषणा कर दी गयी है. जिन क्षेत्रों में ढील नहीं दी गयी है, वहां 31 मई तक यथास्थिति बनी रहेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है. जानिये किन क्षेत्रों में मिली छूट, और किन क्षेत्रों को अभी भी करना होगा इंतज़ार :
इन्हे मिली मंजूरी :
निर्माण क्षेत्र से जुडी गतिविधियों को मंजूरी मिली
स्टेशनरी, हार्डवेयर, किताब दुकानो, शराब दुकानो को भी मिली मंजूरी
गोडाउन, निजी दफ्तरों में काम करने को मंजूरी
टीवी, मोबाइल, फ्रिज, ऐसी, कूलर, इलेक्ट्रॉनिक्स सामने के सर्विस सेंटर्स को नगर निगम क्षेत्र के बाहर मिली मंजूरी
बैंक, फाइनेंसियल सर्विसेज से जुडी इकाइयों को मंजूरी
प्रेस, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया को मंजूरी
सभी खुदरा दुकानो को मंजूरी, राशन और दूध की दुकानो को भी मंजूरी
सभी तरह की जरूरी और गैर जरूरी सामान ई कॉमर्स से मंगवा सकेंगे
सभी हॉस्पिटल. नर्सिंग होम, निजी क्लिनिक, दवा दुकानो को मंजूरी
सीमेंट दुकानो, छड़ की दुकानो को मंजूरी
गुड्स के आवागमन को लेकर इस्तेमाल में लाये जाने वाले वाहनों को मंजूरी
ऑनलाइन टीचिंग एंड डिस्टेंस लर्निंग
केवल सरकारी कॉल सेंटर्स को अनुमति
सब्जी, फल की दुकानो को मंजूरी
31 मई तक ये रहेंगे बंद :
स्कूल, कॉलेज, कोचिंग जिम, स्टेडियम, व्यायामशालायें, पार्क
मॉल, मार्केट, मल्टीप्लेक्स, हॉल, ऑडिटोरियम, बैंक्वेट हॉल
सभी तरह के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे
होटल, रेस्टुरेंट
सभी प्रकार की दुकाने ( जिन्हे अनुमति नहीं दी गयी है )
बस सर्विस को शुरू नहीं किया गया है
ऑटो, रिक्शा, सार्वजनिक वाहनों को मंजूरी नहीं
सभी प्रकार के धार्मिक सामजिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा.
( कंटेनमेंट जोन के अंदर इनमे से कुछ लागू नहीं होगा )
जिन क्षेत्रों को लॉकडाउन 3 के दौरान छूट मिली थी, उन्हें आगे भी जारी रखा गया है.