झामुमों जिलाध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद ने भंडरा प्रखंड में चल रहे दिदी किचन का किया औचक निरीक्षण

लोहरदगा संवाददाता:

साथ ही झामुमो जिला अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष तिवारी उरांव ने किया ग्रामीणों के बीच मास्क एवं खाद का वितरण खाद

लोहरदगा

झामुमो के भंडरा प्रखण्ड अध्यक्ष तिवारी भगत के नेतृत्व में सोमवार को जिला अध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद के द्वारा कार्यकर्ताओ के साथ प्रखण्ड के पंचायत अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण किया
इस दौरान उन्होने संचालन समिति को साफ सफाई के साथ मीनू के अनुसार खाना बनाने की बात करते हुये सही ढंग से चलाने की सलाह दी,इस दौरान उन्होंने उद्रंगी पंचायत के उद्रनगी गांव स्थित दीदी किचन में उन्होंने स्वयं ही गरीब असहाय,वृद्ध,विधवा को शोसल डिस्टेंस का पालन करते,कराते हुये चावल सब्जी परोसा लोगो ने बड़े चाव से भोजन किया,इसी क्रम में जगह जगह उन्होंने ग्रामीणों के बीच,चावल,चना,ब्रेड, मास्क आदि का भी वितरण किया और लोगो से कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुये देश मे फिर से एक बार 31 मई तक के लिए लॉक डाउन लगा दिया गया,इस दौरान हमे सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन करना चाहिये,कोरोना से बचाव के लिये सोशलडिस्टनसिंग का पालन करना,बार बार साबुन से हाथ धोना,मास्क का इस्तेमाल करने, के साथ साथ अफवाह से दूर रहने,बाहर दूसरे प्रदेशो से आने वाले मजदूर भाइयो के साथ हम कोई भेद न करें , हमे कोरोना बीमारी से लड़ना है न की बीमार व्यक्ति से ,अभी धैर्य रखने जरूरत है ।प्रदेश की हेमन्त सरकार हर गरीब असहाय को मदद पहुंचाने का काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।हमलोग जे एम एम के बैनर तले सुरु से ही पूरे जिले में घूम घूमकर लोगो की मदद कर रहे हैं।इस कठिन समय मे किसी के साथ कोई परेसानी न हो,कोई गरीब असहाय भूखा न रह जाये,कोई अप्रवासी मजदूर,छात्र छात्रा,पर्यटक बाहर न फंसा रहे सभी को अपने अपने घर तक सुरक्षित पहुचाने का काम जे एम एम की सरकार कर रही है,हमे भी सरकार का सहयोग करना चाहिये ।मौके पर भंडरा प्रखंड सचिव अब्दुल कुदुश अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष तैयब खान जुनाब आलम अमीर भोला तिवारी मनोज राम आदि उपस्थित थे।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *