बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान
ठीक तरावीह और सेहरी के वक्त काटी जाती है बिजली
कैरो: प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं।ईधर कुछ दिनों से गरमी दिनोंदिन लगातार बढ़ते जा रही है।साथ ही बिजली की आपूर्ति भी लगातार बाधित हो रही है।ऐसे में आम जनता विशेषकर गरीबों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।हद तो यह है कि रमजान के महीने में जब मुस्लिम धर्मावलंबी अपने घरों में विशेष नमाज तरावीह अदा करते हैं और भोर में सेहरी के समय ही बिजली गुल हो जाती है।स्वंय सेवी संस्था मौलाना आजाद वेल्फेयर सोसायटी कैरो ने बिजली कर्मियों की इस तरह की हरकत पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया है और कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।सोसायटी के अध्यक्ष जावेद अख्तर ने कहा कि ठीक जरूरत के समय बिजली काटना समझ से परे है।बिजली कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा पूरी जनता को भुगतना पड़ता है।सचिव नौशाद आलम ने कहा कि रमजान के महीने में जब पानी और बिजली की नियमित आपूर्ति की आवश्यकता होती है, ठीक तरावीह और सेहरी के वक्त बिजली काटना लापरवाही का सबसे बड़ा नमूना और पावर ग्रिड में कार्यरत कर्मियों की संकीर्ण मानसिकता को जाहिर करता है।मीडिया प्रभारी जहांगीर अंसारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर सेहरी या तरावीह का वक्त समाप्त होते ही बिजली सप्लाई पुन: चालू करना क्या जाहिर करता है।उन्होंने कहा कि इस बाबत वरीय पदाधिकारियों को संज्ञान लेकर दोषी कर्मियों पर काररवाई करनी चाहिए।