पिपरवार के नये महाप्रबंधक के साथ रैयत विस्थापित मोर्चा की परिचय बैठक स्वागत के साथ ही सौपा 12 सुत्री मांग पत्र
संवाददाता: अखिलेश कुमार गिरी
पिपरवार।आज मंगलवार को सीसीएल प्रबंधन एवं रैयत विस्थापित मोर्चा की संयुक्त बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीसीएल सभागार पिपरवार क्षेत्र में हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य सीसीएल प्रबंधन एवं रैयत विस्थापित मोर्चा की आपसी तालमेल से कोयला उत्पादन एवं रैयतों की उचित हक अधिकार से संबंधित था।
बैठक सर्वप्रथम एक दूसरे से परिचय के साथ शुरू हुआ जिसके उपरांत मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा पिपरवार के नए पदस्थापित महाप्रबंधक को पुष्पगुच्छा एवं अंग-वस्त्र देकर स्वागत किया गया। तदोपरांत मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा नए महाप्रबंधक को क्षेत्र की विस्थापित समस्याओं से अवगत कराते हुए 12 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया। मोर्चा द्वारा सौंपे गए
12 सूत्री मांगों में नवनिर्मित डीएवी स्कूल को जल्द चालू करने, विस्थापितों के रोजगार हेतु बंद पड़ी रिजेक्ट कोल् डंप एवं कल्याणपुर कोल् डम्प अविलंब चालू करने, सीएसआर योजना के अंतर्गत 5 किलोमीटर परिधि में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने.
एग्रीमेंट के मुताबिक बार्षिक रखरखाव का ठेका,सिविल,इलेक्ट्रिकल,मैकेनिकल इत्यादि का कार्य विस्थापित बेरोजगारों को दिया जाए, सैनिक एवं पीएलआर रेडी कंपनी में लोकल विस्थापितों को 100% कामगार/कर्मचारियों को रखा जाए, पुनर्वास स्थल बहेरा एवं किचटो में खेल मैदान का नव निर्माण किया जाए, ग्राम किचटो में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाए,वैश्विक महामारी के मद्देनजर विस्थापित एवं प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व की भांति खाद्यान्न पैकेट अगले दो माह तक निरंतर बँटवाई जाए. ग्राम, ठेठान्गी में हैवी ब्लास्टिंग बंद की जाए एवं खदान विस्तारीकरण के साथ-साथ गांव के लोगों को वन पट्टा निर्गत कराया जाए,जे.जे. लैंड नियम को हटाकर पूर्व की भाँति नौकरी व मुआवजा दी जाए,बेहरा पुराना तालाब का गहरीकरण एवं चौड़ीकरण किया जाए, बहेरा कब्रिस्तान का चारदीवारी की ऊंचाई को बढ़ाना एवं गेट व शेड का निर्माण शामिल है। बैठक में मुख्य रूप से प्रबंधन की ओर से पिपरवार महाप्रबंधक एके सिंह,अशोका परियोजना पदाधिकारी एके त्यागी, पिपरवार परियोजना पदाधिकारी पीएन यादव,सीएचपी परियोजना पदाधिकारी कामेश्वर सिंह, एस.ओ.पी.एसके देवघरिया,एसओसी सैयद विलायतउल्ला,एस.ओ.&एम एके पाठक, वीएन राम सुरदीप चौधरी सच्चिदानंद सिंह किशन अवस्थी एवं मोर्चा की ओर से रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, केंद्रीय सचिव रामचंद्र उरांव, केंद्रीय सदस्य सूरज मुंडा,अलेक्जेंडर तिग्गा, जितेंद्र राम,मोहम्मद जुल्फान,सनी उरांव,इदरीस अंसारी,वीरू मुंडा,हरि गंझू,हाजी कमालुद्दीन,दीरपाल टाना भगत,निर्मल उरांव,आशीष टाना भगत, मुनेश मुंडा समेत कई लोग उपस्थित थे।