हाईटेंशन तार की चपेट मे आकर 48 बर्षीय मजदुर की मौत

संवाददाता: अखिलेश कुमार गिरी

बिजली के तार से लटका मजदूर का शव

मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करते बचरा अस्पताल में हंगामा करते ग्रामीण

पिपरवार थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर संगम विहार डीजी सेट के बाउंड्री के सामने स्थित अशोक शर्मा के आवास के पिछले भाग मे मुनगा के पेड़ की छटाँई के दौरान पास से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदुर लालो महतो की मौके पर मौत हो गई।घटना मंगलवार की सुबह की है जब पुरनी राय निवासी 48 वर्षीय मजदूर डालो महतो आवास परिसर के ही एक मुनगा के पेड़ की छटाँई करने के लिए पेड़ पर चढ़ा था छटाँई के दौरान तार पर ही पेड़ की डाली गिर जाने के कारण वह संभवतः करेंट की चपेट मे आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पिपरवार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और लाश को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे मे ले लेकर प्राथमिक जाँच हेतु बचरा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही पुरनी राय के ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया।मृतक डालो महतो अपने पीछे पत्नी 5 बेटी और दो बेटों को छोड़ गया हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह अपने परिवार में कमाने वाला एकमात्र पुरुष व्यक्ति था कुछ समय पहले उसके भाई की भी मृत्यु हो गई थी उसका भाई एक सीसीएल कर्मी था सर्विस शीट में नाम नहीं होने के कारण परिवार के किसी भी सदस्य कि सीसीएल में नौकरी नहीं हो पाई थी।
इस संबंध में खलारी प्रखंड उप प्रमुख एतवारा महतो ने कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि इस संबंध में सरकार ,सीसीएल प्रबंधन और प्रशासन उचित मुआवजे की व्यवस्था करें।
घटना के संबंध में पिपरवार सर्किल इंस्पेक्टर पंचम उरांव ने कहा कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण बिजली के करंट ही है।प्राप्त सुत्रों के मुताबिक जिस आवास के पिछले भाग मे यह घटना घटी उसी आवास के मालिक द्वारा साफ सफाई के लिए तीन मजदुरो को काम पर लगाया गया था घटना के समय दो अन्य मजदुर पास स्थित शौचालय के छत पर जो शीट की है की सफाई कर रहे थे लेकिन घटना के तुरंत बाद दोनो मजदुर वहाँ से गायब हो गए।पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान मे रखकर जाँच पड़ताल कर रही है कि क्या किसी के द्वारा उसे काम पर लगा कर ऊपर बिना सुरक्षा उपकरण के काम पर भेजा गया था।घटना स्थल वाले आवास के व्यक्ति द्वारा यह बताया जा रहा है की यह व्यक्ति बाहर की तरफ से आकर मना करने के बावजुद भी पेड़ की छटाँई कर रहा था जबकी बहाँ से ढ़ाई से तीन किलोमीटर दुर का मजदुर इतनी दुर पेड़ की छटाँई करने क्यों जाएगा।पुलिस द्वारा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है की कही किसी व्यक्ति द्वारा इस मजदुर को काम पर तो नही लगाया गया था सभी पहलुओं पर जांच के बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुँचेगी।एक ओर जहाँ पिपरवार पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कानुनी प्रक्रिया पुरी कर रही है वही दुसरी ओर क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधि एवं समाजिक व्यक्तियों की बैठक मे मृतक के परिवार को पचास हजार मुआवजा ठिकेदार अशोक शर्मा से दिलाकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *