लोहरदगा सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को वॉलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें लोहरदगा में संगठन का गठन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, डीएस डॉक्टर शंभू चौधरी, वॉलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के एसके सिंह, सुनील कुमार मुखर्जी, आरके पांडे मौजूद रहे। मौके पर सुनील कुमार मुखर्जी ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों को प्रेरित करने की आवश्यकता है। इससे समाज में लोगों में रक्तदान को लेकर जो संशय और जागरूकता का अभाव है, वह दूर हो पाएगा। लोहरदगा में यहां के युवा इस क्षेत्र में बेहतर काम कर पा रहे हैं। कार्यक्रम को सीएस डा. विजय कुमार, डा. एसएन चौधरी ने भी संबोधित किया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से वॉलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष लोहरदगा डीसी आकांक्षा रंजन, कार्यकारी अध्यक्ष देशराज गोयल, सचिव सजल कुमार, उप सचिव चंदन गोयल, विक्रम चौहान, जगतपाल केशरी, पारस साहू, अमित वर्मा, विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष प्रियांशु शाहदेव, मीडिया प्रतिनिधि अवनीश कुमार केसरी, कार्यसमिति सदस्य बादल तिवारी, अकाश सिंह, आदर्श राज मेहता, गौरव कुमार, आयुष गोयल, अभिषेक कुमार, अजय सोनी, रत्नेश महतो, अनूप गुप्ता आदि को शामिल किया गया है। मौके पर इंडायन रेड क्रॉस सोसाइटी के अरुण राम, जगतपाल केसरी, सीआरपीएफ के चंद्रशेखर पटेल, मनोज कुमार, डॉ. एके आर्या, इमरजेंसी केयर के विक्रम चौहान, देशराज गोयल, प्रियांशु शाहदेव, विशाल शाहदेव, सद्दाम हुसैन, लोहरदगा ब्लड बैंक के टेक्नीशियन उमेश प्रसाद आदि मौजूद थे।
लोहरदगा में वॉलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन का हुआ गठन, देशराज गोयल बने कार्यकारी अध्यक्ष, सजल को सचिव की जिम्मेवारी
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश