Home Jharkhand उपायुक्त ने सुनीं आम लोगों की समस्या, निराकरण के लिए दिये निर्देश

उपायुक्त ने सुनीं आम लोगों की समस्या, निराकरण के लिए दिये निर्देश

लोहरदगा संवाददाता शाहिद रजा

लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड में बुधवार को राज्य सरकार के निदेशानुसार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत आज भण्डरा प्रखंड के प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त आकांक्षा रंजन द्वारा आम लोगों की समस्या सुनी गई और उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये। जनता दरबार में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन योजना आदि से संबंधित समस्याएं लोगों ने उपायुक्त के समक्ष रखीं।

परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण उपायुक्त के कर कमलों द्वारा किया गया। इसमें 10 लाभुकों के बीच राशन कार्ड, पांच लाभुकों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड, पांच लाभुकों के बीच ट्राईसाइकिल, एक लाभुक के बीच बैशाखी, एक लाभुक के बीच हियरिंग एड, चार लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का निबंधन पत्र, 10 लाभुकों के बीच कीटनाशक दवा, मनरेगा के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 12 पूर्ण योजनाओं का पूर्णता प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 10 लाभुकों के बीच गृह प्रवेश एवं प्रमाण पत्र, उत्क्रमिक उच्च विद्यालय, बिटपी के 14 छात्राओं के बीच कल्याण विभाग द्वारा दी गई राशि से क्रय किये गये साईकिल, दो लाभुकों को चिकित्सा अनुदान के लिए राशि का वितरण किया गया। उपायुक्त द्वारा माॅडल स्कूल, भण्डरा के 11 और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सेगरा टोली के 02 छात्रों छात्र-छात्राओं के बीच बैग का वितरण किया गया। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उदरंगी के 05, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जामुनटोली के 06 और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सेगराटोली की एक छात्रा के बीच पोशाक का वितरण किया गया। साथ ही बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 07 सखी मण्डल को स्वावलंबी बनाने के लिए 10 लाख का क्रेडिट लिंकेज का वितरण किया गया। पांच तक के निःशुल्क ईलाज हेतु 08 लाभुकों के बीच गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया।

जो आवेदन प्राप्त हुए
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए कई आवेदन प्राप्त हुए। इनमें नया राशन कार्ड के लिए 21, गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 13, जमीन लगान के लिए 14, किसान मानधन योजना के लिए 06, जाति/आवासीय प्रमाण पत्र का 01, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 02, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का 01, किसान क्रेडिट कार्ड का एक, वृद्धावस्था पेंशन योजना के 20, विधवा पेंशन का 01, अंचल कार्यालय अंतर्गत जमीन मापी के दो, जाति/आवासीय/ आय प्रमाण पत्र के 10, किसान क्रेडिट कार्ड सत्यापन के तीन, जिला नियोजनालय कार्यायल द्वारा लगाये गये स्टाॅल में नियोजन के 02 आवेदन प्राप्त किये गये। जनता दरबार में 167 किसानों ने भाग लिया और 50 किसानों ने अपने उत्पादों के स्टाॅल लगाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टाॅल में 50 लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई व दवाओं का वितरण किया गया।
जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), श्रम विभाग, जिला उद्योग, जेएसएलपीएस, बैंक आॅफ इंडिया, पेयजल एवं स्वच्छता, पशुपालन विभाग, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय, पंचायती राज, मनरेगा, कृषि, बाल विकास परियोजना, कल्याण, सहकारिता, प्रज्ञा केंद्र, जिला विधिक प्राधिकार, प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय के स्टाॅल लगाये गये। लोगों को दी गई जानकारी

कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा_ द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि यातयात नियमों का पालन करें। कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को बिना लाइसेंस व हेलमेट के वाहन चलाने दें। स्कूली शिक्षक भी ध्यान दें कि कोई भी छात्र/छात्रा स्कूटी या मोटरसाइकिल लेकर स्कूल न आये। बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर पांच हजार का जुर्माना है। अपने वाहनों में मानक के अनुरूप नंबर प्लेट लगवायें।
जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे_ ने कल्याण विभाग के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे बताया। उन्होंने कहा कि कल्याण् विभाग द्वारा छात्रवृत्ति की योजनाओं चलायी जाती हैं जो प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्चतर शिक्षा तक के लिए है। एसटी/एससी /ओबीसी छात्रों के लिए साइकिल वितरण योजना है जिसके तहत साइकिल खरीदने के लिए 3500 रूपये की राशि सीधे लाभुक के बैंक अकाउंट में दी जाती है। गंभीर रूप से बीमार होने पर इलाज हेतु चिकित्सा अनुदान योजना है जिसके तहत 10 हजार रूपये दिया जाता है। समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अलमल ईन्दु उरांव ने विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राज्य विकलांग पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, एचआईवी एड्स पीड़ित के लिए पेंशन योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना आदि की जानकारी दी। जिला नियोजनालय पदाधिकारी संदीप किस्पोट्टा ने कार्यक्रम में बताया कि राज्य सरकार स्नातक व स्नातकोत्तर पास बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने पर विचार कर रही है जिसके लिए उस बेरोजगार युवक/युवती का निबंधित होना आवश्यक है। निबंधन के लिए कार्यालय में आकर संपर्क किया जा सकता है या फिर ऑनलाइन (www.jharkhandrojgar.nic.in) भी निबंधन कराया जा सकता है। निबंधन के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोट साईज फोटो, आधार कार्ड नंबर, जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। किस्पोट्टा ने बताया कि जिला नियोजनालय कार्यालय द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ कॅरियर गाइडेंस भी दिया जाता है।
समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा मातृवंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और कन्यादान योजनाएं चलायी जाती है। कन्यादान योजना के तहत शादी का निबंधन होना आवश्यक है जिसके तहत तीस हजार रूपये की राशि दी जाती है। वहीं मातृ वंदना योजना के अंतर्गत गर्भधारण के समय आंगनबाड़ी में निबंधन कराने पर एक हजार रूपये, फस्र्ट एएनसी पर दो हजार, जन्म व पूर्ण टीकाकरण पर पुनः दो हजार रूपये समेत कुल पांच हजार रूपये लाभुक के बैंक खाता में दिया जाता है।कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त आर राॅनिटा, अपर समाहर्ता अंजनी मिश्र, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, अग्रणी बैंक प्रबंधक रविकांत सिन्हा, कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे, सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार, समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक एआई उरांव, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी संदीप किस्पोट्टा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो, कार्यपालक अभियंता विद्युत जेम्स कुजुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीता, अंचल अधिकारी महेंद्र कुमार समेत सभी प्रखंड/अंचल स्तरीय कर्मीगण मौजूद थे।

परिसंपत्ति का वितरण करती उपायुक्त आकांक्षा रंजन

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd