बुढ़मू संवाददाता विजय मिश्रा
राँची : बुढ़मू थाना क्षेत्र के जंगली इलाके लोदम बेड़ा व बारूबेड़ा में लगी पोस्ता(अफीम) की खेती के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है और लगातार अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है और इसी कड़ी में बुधवार को थाना प्रभारी एस महथा के नेतृत्व में अभियान चला कर पोस्ता(अफीम)की अवैध खेती को नष्ट किया गया।यहाँ बताते चले कि उक्त खेती जंगली इलाकों में किया गया है और लगभग 3 से 4 एकड़ की जमीन पर अफीम लगाया गया है।और इससे पहले भी 29 फरवरी व 1 मार्च को अभियान चलाकर उक्त पोस्ता की खेती को नष्ट किया जा चुका है।
खेती की जानकारी बुढ़मू पुलिस को तब हुई जब उग्रवादी मोहन यादव की तलाश में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। उग्रवादी मोहन यादव के छुपे होने की सूचना थी बुढ़मू पुलिस को।उग्रवादि मोहन यादव तो नही मिला परन्तु इस खेती की जानकारी पुलिस को हुई तबसे लगातार यह अभियान जारी है।अभियान में लगे थाना प्रभारी प्रभारी एस महथा ने कहा कि बुढ़मू क्षेत्र में किसी भी हाल में पोस्ता की खेती नही होने दी जाएगी। और इस कार्य मे लगे अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाएगा।पुलिस का अभियान तबतक जारी रहेगा जबतक पोस्ता की खेती को पूरी तरह नष्ट नही कर दिया जाता है।इस अभियान में बुढ़मू थाना प्रभारी एस महथा,प्रशिक्षु दारोगा गुलाब सोय मुरुम सहित जिला बल के जवान।