एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने श्री बंशीधर नगर में दो कोविड-19 अस्पताल बनाने की कवायद तेज कर दी
गरबा संवाददाता :अमित कुमार सिंह
श्री बंशीधर नगर : पूरे गढ़वा जिला में तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज की वृद्धि होने से अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण रेस हो गए हैं, अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने मरीजों को रखने तथा उन की समुचित व्यवस्था के लिए उन्हें रखने का व्यवस्था करने में लग गए हैं. गढ़वा जिला में मेराल प्रखंड में एकमात्र कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है जिसमें 50 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखने की व्यवस्था है, जिला प्रशासन के निर्देश पर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में दो कोविड-19 अस्पताल बनाने की कवायद तेज कर दी गई है, एसडीओ कमलेश्वर नारायण, एसडीपीओ अजीत कुमार एवं अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने ट्रॉमा सेंटर एवं महदेईया गांव में स्थित निर्माणाधीन जेल को कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिये जायजा लिया. मौके पर एसडीओ ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में पहले से अठारह बेड लगाया गया है। उसे बढ़ाकर 25 बेड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेंटर में आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिये सूची बनाकर जिला भेजा जा रहा है।एसडीओ ने कहा कि महदेईया में निर्माणाधीन जेल में भी दो सौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखने के लिये बेड एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है।उस मौके पर एसडीपीओ अजीत कुमार, बीडीओ अमित कुमार, सीओ अरुणिमा एक्का, थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी, खान निरीक्षक सुनील कुमार, सिटी मैनेजर निखिल किरण, जेई कौशल कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे.