जमशेदपुर पैगंबर के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाली महिला को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, तूल पकड़ रहा मामला
JHAMSHEDPUR: जमशेदपुर निवासी पुतुल सिंह नामक महिला द्वारा कुछ दिनों पहले फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसका विरोध बढ़ता ही जा रहा है।
वहीं, शिकायत करने के बावजूद अभी तक उक्त महिला को गिरफ्तार नहीं किये जाने से भी लोग पुलिस से खासे नाराज दिख रहे हैं।
यह आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाली महिला को गिरफ्तार करने और उस पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन (आमया) की सचिव नाजिया तबस्सुम ने 19 मई को राज्य के डीजीपी एमवी राव के नाम आवेदन ई-मेल किया था, जिसमें उन्होंने डीजीपी से इस मामले में संज्ञान लेकर आरोपी महिला पुतुल सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी।
*नाजिया तबस्सुम ने इस आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम को भी ई-मेल किया था*
इस आवेदन को आमया के अध्यक्ष एस अली ने 19 मई को ही ट्विटर पर डीजीपी एमवी राव और झारखंड पुलिस को टैग करते हुए मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी। लेकिन, अभी तक आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे लोगों में सरकार और पुलिस-प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी है।
*हालांकि, एस अली द्वारा ट्वीट किये जाने के बाद झारखंड पुलिस के ट्विटर हैंडल से रिप्लाई करते हुए कहा गया कि इस मामले को संज्ञान में लेकर कांड दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गयी है*
झारखंड पुलिस के इस जवाब पर जब पत्रकार और लॉ स्टूडेंट इमरान अली ने 19 मई को ही ट्विटर रिप्लाई के जरिये झारखंड पुलिस से पूछा कि क्या कार्रवाई की गयी है, क्या आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है? इस सवाल पर झारखंड पुलिस ने ट्विटर पर चुप्पी साध ली और अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
*आमया के अध्यक्ष एस अली ने ट्वीट किया है कि यदि आरोपी महिला को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर आईटी एक्ट और आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई नहीं करती है, तो वह लॉकडाउन के कारण अपने घर पर ही धरना देंगे*
हालांकि, इन सब शिकायतों और मांगों के बावजूद आरोपी महिला पुतुल सिंह को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है और न ही इससे संबंधित कोई सूचना ही दी गयी है। इससे लोग सरकार और पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
*इधर, जमशेदपुर में ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट ने भी फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने की आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की है*
फ्रंट के प्रमुख बाबर खान के नेतृत्व में मुफ्ती जियाउल मुस्तफा, मौलाना सैयद सैफुद्दीन असदक, मुफ्ती अब्दुल मालिक मिस्बाही, मौलाना बुरहानुल होदा, मौलाना शमशाद कादरी, मौलाना अब्बास अहमद नूरी, इंजीनियर नासिर बेलाल, प्रो. ताहिर खान, मो. जावेद, शौकत हुसैन, मौलाना हारून रशीद ने पत्रकारों से कहा कि साइबर थाना बिष्टुपुर में लिखित शिकायत पत्र देने के 72 घंटे के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
*फ्रंट ने कहा है कि जिला प्रशासन के उदासीन रवैये से समाज में आक्रोश व्याप्त है। प्रशासन को समय रहते आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपी के खिलाफ अंकुश लगाना चाहिए। फ्रंट ने कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर देशभर में आंदोलन किया जायेगा*