Ranchi: मनोनीत प्रोटेम स्पीकर प्रोफेसर झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने मंगलवार को झारखंड के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली। राजभवन में शाम पौने पांच बजे उन्हें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता आदि मौजूद रहे। ज्ञात हो कि झारखंड की नई विधानसभा का विशेष सत्र छह से आठ जनवरी तक होगा। छह जनवरी को सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। सात जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। विस सत्र में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा।
बता दें कि रविवार को मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हेमंत सोरेन के साथ ही कांग्रेस के दो मंत्रियों रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम के अलावा राजद कोटे से मंत्री बने सत्यानंद भोक्ता ने भी शपथ ली थी। इस दौरान कई बड़े नेता मौजूद रहे।
सुनील श्रीवास्तव बने सीएम के सीनियर पीएस
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुनील श्रीवास्तव को अपना वरीय आप्त सचिव (सीनियर प्राइवेट सेक्रेट्ररी) नियुक्त किया है। श्रीवास्तव पथ निर्माण विभाग के पूर्व सहायक अभियंता हैं और लंबे समय से हेमंत सोरेन के साथ हैं। पिछली बार जब सोरेन डिप्टी सीएम और सीएम थे उस समय भी ये उनके साथ थे। बाद में जब हेमंत सोरेन प्रतिपक्ष के नेता बने, उस समय भी श्रीवास्तव उनके वरीय आप्त सचिव थे।
पुराने विधानसभा भवन में होगा नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम
पांचवें झारखंड विधानसभा के गठन के बाद अब पुराने विधानसभा परिसर में ही नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा और तीन दिवसीय सत्र चलेगा। राज्य सरकार की ओर से इससे संबंधित आग्रह मंजूरी के लिए राजभवन को भेज दिया गया है। हालांकि सोमवार को कुछ ही घंटे पहले पूर्व में राज्य सरकार की ओर से नए विधानसभा परिसर में ही विधायकों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की मंजूरी का आग्रह राजभवन से किया गया था। राज्य सरकार के आग्रह के बाद अब लगभग यह तय हो गया कि पुराने विधानसभा परिसर में नए विधायक शपथ लेंगे।