Home Jharkhand झारखंड विधानसभा पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति ने किया बैठक

झारखंड विधानसभा पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति ने किया बैठक

सिमडेगा में पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम से संबंधित उठाए गए कदम पर मांगा रिपोर्ट

सिमडेगा:- झारखण्ड विधानसभा के पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक का आयोजन हुआ। समिति के सभापति सविता महतो, उप सभापति बंधु तिर्की, सिसई विधायक जिग्गा मुंडा और पोटका विधायक संजीव सरदार की उपस्थिति में बैठक की गई। समिति ने मनरेगा के तहत् सभी दस प्रखण्डों में लगायें गए वृक्षा रोपण का प्रतिवेदन 15 दिनों में समर्पित करने की बात कही।

सड़क चैड़ीकरण में काटे गए पेड़ के एवज में पेड़ लगाने को कहा। पाईप लाईन जलापूर्ति योजना के अन्तर्गत लाभान्वित घरों की सूची कार्यपालक अभियंता पीएचडी को समर्पित करने का निर्देश दिया। खनन पदाधिकारी को वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 में लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त राजस्व से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। वैध एवं अवैध बालू घाट की सूची भी समर्पित करें। क्रसर एवं माईन्स से संबंधित कितनों को एनओसी दिया गया है, केटगरीवाईज 15 दिनों में सूची समर्पित करने का निर्देश दिया।*

जिला वन पदाधिकारी को वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 में कितने पेड़ लगाये गए है। जीवित पेड़ का रिर्पोट एक सप्ताह के अन्दर समर्पित करने का निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् को कचड़ा डम्पींग जोन, होस्टल, वैंकेट हाॅल का निरीक्षण करते रहने की बात कही। सिविल सर्जन से स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जानकारी प्राप्त की। मच्छरदानी वितरण की सूची प्रखण्डवार समर्पित करने का निर्देश दिया।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक कर विद्यालय विकास कोष में दी गई राशि से विद्यालय की साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल इत्यादि का कार्य कराने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होने पर्यावरण प्रदूषण के सभापति और अन्य सदस्यों द्वारा माईनिंग क्षेत्र का निरीक्षण के क्रम में तामड़ा एवं कोलेबिरा में संचालित क्रसर का निरीक्षण किया। बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता के अलावे जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थें।

Share this:

Admin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

watch anime online watch movies free online watch tv series online free free watch movies online myflixer flixtor watch series online free watch series soap2day watchmovieshd watchserieshd