राँची/रातू प्रखंड हुरहुरि गांव में पिछले कई महीनों से झुका हुआ बिजली का खंभा हादसे को दे रहा है दावत अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी अभी तक पोल सीधा नहीं किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है आसपास के लोग कहते हैं कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से पोल को सीधा करने की गुहार लगाई गई मगर अधिकारियों ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी ऐसे मामलों पर खामोश दिखते हैं जबकि गांव का यह मुख्य सड़क है और सैकड़ों बच्चों सहित गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है कभी भी इस खंभा के गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है
झुका हुआ बिजली का खंभा दे रहा है हादसों को दावत अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई असर नहीं
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश