रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को(लोहरदगा):प्रधान परियोजना अंतर्गत प्रदान संस्था के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मिंज एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप कुमार बहरा किस्को के मौजूदगी में फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड सुरक्षा कीट उपलब्ध कराया गया ,इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित प्रदान के चन्द्र शेखर ने बताया की सहिया, सहिया साथी,बी0 टी0 टी0 सेविका ए0 एन0 एम0 सी0 एच0 ओ0 आदि लोगों को कोविड सुरक्षा किट दिया जाएगा उन्होंने ने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में फ्रंट लाइन वर्करों की भूमिका बढ़ी हुई है और उन लोगों ने अपने काम को ब खूबी अंजाम दे रहे हैं इसी को देखते हुए प्रदान लोहरदगा द्वारा जिधन परियोजना के तहत किस्को सी0 एच0 सी0 के तीन सौ फ्रंट लाइन वर्करों के बीच कोविड सुरक्षा किट का वितरण किया जा रहा है जिसमें सर्जिकल गल्प्स ,सर्जिकल मास्क, हेड कैप, फेस शिल्ड, सैनिटाइजर इत्यादि उपलब्ध कराया जा रहा है वही प्रदान के प्रखंड समन्वयक राजश्री दास ने कहा कि सभी वर्कर इस किट को खुद को सुरक्षित करने के लिए प्रयोग में ला सकते हैं वहीं इस घड़ी में उपस्थित बी0 डी0 ओ0 ने प्रदान द्वारा किये जा रहे इस पहल को सराहनीय कदम बताया इस दौरान बाल विकास सुपर वाइजर मालती कच्छप, चन्दन कुमार ओमप्रकाश सिंह ,कैश आलम आदि उपस्थित थे