राँची: जिला आपूर्ति पदाधिकारी से झारखंड छात्र संघ व आमया संगठन का प्रतिनिधिमंडल मिला। अध्यक्ष एस अली ने 09 सुत्री मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि वर्ष 2016-2017 में बने राशन कार्डों में अनकों कार्डधारियो के परिवारों का नाम शामिल नही हुआ,वही कई के नामों में त्रुटि है परंतु 04 वर्षों में भी सुधार नही हो पाया, पूर्व में आवेदन किये लोगों का कार्ड नही बन रहा लेकिन नये कार्ड के लिए आवेदन लिए जा रहे, एक बीएसओ एवं एम.ओ को कई प्रखंड व वार्डों का प्रभार मिला हुआ लेकिन वो किसी भी प्रखंड वार्ड में बैठकर कार्डधारी से संबंधित समस्याओं का समाधान नही करते बल्कि डीलरों के हित में रहकर कालाबाजारी को बढ़ावा देते है और कमीशनखोरी करते है।
खाद्य सामग्री पहुंचाने का टेण्डर लिए एजेंसियों द्वारा जन वितरण दुकानों में सामग्री नही पहुँचाया जाता बल्कि डीलरों खुद सामाग्री ले जाते जो बिना माप-तौल का दिया जाता है।
वहीं डीलर द्वारा घटिया स्तर का अनाज वितरना किया जाता है उसमें भी डीलरों 3-5 किलों कम अनाज देते है, लाॅकडाउन में सभी लाभुकों को दो योजना का राशन देना है परंतु कई डीलर तो एक ही योजना का रासन दे रहे है वो भी समय पर नही।
ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 10 वर्षों से गेहूं का वितरण नही किया जा रहा है।
2011 के प्रावधान के अनुरूप जन वितरना के लाइसेंसी निर्गत नही हो रहे है। वहीं पिछले वर्ष निकाले गये अनुज्ञपति अनुसार नये लाइसेंस देने में भेदभाव किये जा रहे।
एस अली उपरोक्त समस्याओं के साथ सुझाव भी रखें जिसे देखने और सुनने के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद के द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई का भरोसा दिया।
इस मौके पर छात्र संघ के महासचिव रंजीत उरांव, संगठन प्रभारी लतीफ़ आलम, अरशद जिया, महादेव उरांव, आसिफ इक़बाल शामिल थे।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिला संगठन का प्रतिनिधिमंडल 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश