किसको से सद्दाम अंसारी की रिपोर्ट
किस्को में स्थित जिला कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वा वर्षगांठ समारोह कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ हेमंत कुमार पांडे एंव वैज्ञानिक डॉ राजेश रंजन के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में लीची आम, कटहल, नीबू एवं आँवला आदि के पौधा लगाया गया। वैज्ञानिक डॉ राजेश रंजन ने कहा कि पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसान फसल के साथ-साथ विभिन्न तरह के फलदार पौधा लगाएं इससे पर्यावरण बचाने के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ेगी। साथ ही कहा कि किसान, आम पपीता व अमरूद आदि फलदार पौधा लगाने से आमदनी वृद्धि करने में कारगर साबित होगा। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के सभी वैज्ञानिक बगवानी मित्र नईम अंसारी महेंद्र कुमार विनोद कुमार व फूलकुमारी आदि उपस्थित थे