लोहरदगा । जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस का नए भवन का उद्घाटन प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष आबिद अली के करकमलों द्वारा अतार कॉलोनी नई सड़क में हुआ भवन उदघाटन के पश्चात एक सभा का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता हाज़ी सिकंदर ने किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली ने कहा कि मोमिन बरादरी के लोग सच्चे देशभगत हैं लेकिन आज भी हमारे लोग आर्थिक,सामाजिक,राजनीतिक एवम शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए हैं आज भी सरकार द्वारा कई प्रोग्राम चला रही है बस उसकी जानकारी लेकर संबंधित पदाधिकारी से मिलकर काम लेने की ज़रूरत है अगर पदाधिकारी नही सुनते हैं तो सांसद विधयाक मंत्री मुख्यमंत्री को लिखा जाए फिर भी काम नही होता है तो मोमिन कॉन्फ्रेंस अपने हक हुक़ूक़ के लिए सड़कों पर उतरेगी मौक़े पर राष्ट्रीय मोमिन कॉन्फ्रेंस के महासचिव इदरीस अंसारी ने कहा कि आज की परिस्तिथि में शिक्षा पर ज़ोर देते हुए कहा कि अपने बच्चे को हर हाल में पढाये अगर हम शिक्षा प्राप्त करते हैं तो निश्चित रूप से हम अपनी हक हुक़ूक़ को पहचानेगे ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एहसान अंसारी ने कहा कि अभी का युग पढ़ाई के साथ साथ टेक्नोलॉजी में भी आगे आना होगा मोमिन कॉन्फ्रेंस द्वारा कई तालीमी और टेक्नोलॉजी का प्रोग्राम चलाया जा रहा है उसका फायदा यहाँ के लोग उठाये साथ ही सामाजिक समरसता को बनाने के लिए चाहे किसी भी समाज के लोग पास पड़ोस में रहते हैं उनका उत्थान किये बगैर समाज का विकास नही हो सकता मौके पर मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश महासचिव मुफ़्ती अज़हर क़ासमी ने कहा कि मोमिन कॉन्फ्रेंस के लोग देश के सच्चे सिपाही हैं जब जब देश में कोई खतरा होता है हम खड़ा रहते है लेकिन अफसोस कि बात है कि जब हमारी तरकी की बात आती है तो सभी राजनीतिक दल खामोश हो जाती है अगर हमारे हक मारे जाएंगे तो हम आंदोलन के लिए तैयार है, जिला अध्यक्ष हाज़ी सिकंदर अंसारी ने अबतक मोमिन कॉन्फ्रेंस की कारगुज़ारी पेश करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती की आवश्यकता है,इस अवसर पर स्कूर अंसारी,सगीर अंसारी ने भी सभा को संबोधित किया मौके पर तेफाजत अंसारी,मोजामिल अंसारी,हाज़ी सरफुल अंसारी, रोजमात अंसारी, एनामुल अंसारी रियासत अंसारी,अयूब अंसारी,रउफ अंसारी, साजिद अंसारी, तारिक अंसारी,इम्तेयाज़ अंसारी,अफ़ज़ल अंसारी,फ़िरोज़ अंसारी,सहिम अंसारी,ज़ह अंसारी,अख्तर अंसारी,इसराफिल अंसारी जुल्फें अंसारी,आदि मौजूद थे l
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश