लोहरदगा::-देश -प्रदेश में शिक्षक -कर्मचारियों, मेहनतकश आवाम के हितों के लिए आजीवन संघर्ष के रूप में कॉमरेड योगेश्वर गोप का नाम उल्लेखनीय है। स्वर्गीय गोप मेहनतकश की आवाज थे। सभी वर्गों के हिमायती थे l उक्त बातें जिला पेंशनर भवन में आयोजित कामरेड योगेश्वर गोप की पुण्यतिथि के मौके पर पेंशनर समाज के राष्ट्रीय सचिव महेश कुमार सिंह ने कही। श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार देश के संविधान की मूल आत्मा पर चोट कर रही है। इसे देश की अखंडता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है। झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि वर्तमान समय में अनुबंध, मानदेय, आउटसोर्सिंग आधारित नियुक्ति के जरिए कर्मियों एवं श्रमिकों का शोषण का सिलसिला जारी है। कॉमरेड योगेश्वर गोप इन सब चीजों के मुखर विरोधी थे।
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुमताज अहमद ने कॉमरेड गोप के जीवन से प्रेरणा लेने और संगठन में एकता स्थापित करने की बात कही। जन सेवक संघ के आर के वैद्य एवं पेंशनर मोहन मिंज ने अपने हक और हुकूक के खातिर संघर्ष तेज करने पर बल दिया। पुण्यतिथि के मौके पर चिकित्सा संघ के मोहम्मद जफर आलम सुनैना, लाल देवेंद्र लाल दास, सुधीर उरांव, ओमप्रकाश, मुख्तार अंसारी आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत कॉमरेड की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई।
जिला पेंशनर भवन में आयोजित कामरेड योगेश्वर गोप की पुण्यतिथि मनाई गई
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश