लोहरदगा से दानिश रज़ा की रिपोर्ट
दशहरा के मौके पर डिवाइन पैथोलॉजी रांची (Advance Pathology Ranchi) के बीच में स्पेशल टेस्ट जो भारत के किसी भी एडवांस रिफरेन्स लेबोरेटरी में जो जाँच होती है, उसके साथ जीवन दीप हॉस्पिटल लोहरदगा एवं रिसर्च सेन्टर का (MOU) एमओयू हुआ जिसमें डिवाइन पैथोलॉजी के डायरेक्टर डॉ० देवनिस खेस और जीवन दीप हॉस्पिटल (Hotal Novelty, Palmergunj Chowk, Lohardaga) लोहरदगा के बीच हस्ताक्षर हुआ, अब लोहरदगा की जनता को नाना प्रकार के स्पेश्लीस्ट पैथोलोजिस्ट टेस्ट जिसमे शरीर के अंदर की सभी प्रकार के संकमणों को जांच, कैंसर डिटेक्शन इम्यूनो सेरोलॉजिकल टेस्ट, इन्फर्टलिटी एवं सारे स्पेशलाईज टेस्ट का रिपोर्ट एक दिन में ही मिलेगी, जिसे पहले भारत के स्पेशलाईज लेबोरेटरी में भेज कर कराने पड़ते थे और जांच में 7 से 10 दिन का समय लगता था, जो एक दिन में मिलेगी। अब एक ही दिन में टेस्ट रिजल्ट आने से लोहरदगा के चिकित्सको को त्वरित इलाज करने और मरीजो को इलाज कराने में काफी सुविधा आएगी। इस स्पेशलाईज जांच के लिए बड़े शहरों का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। इसके अलावा हेपेटाइटिश ए, बी, सी जांच, हड्डियों से संबंधित जांच, यौन रोग से संबंधित विशेष जांच, ग्लाइको मेटाबॉलिज्म, ट्यूमर मार्कर जांच, थायराइड, टोर्च, सेरम जांच, रेडियोलॉजिकल जांच आदि की भी सुविधा उपलब्ध हैं। जीवन दीप हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि जांच कराए आये मरीजों में जो निहायत गरीब मरीज होंगे उनके लिए हमारे यहाँ विशेष प्रकार की छुट दी जाएगी।