सीनियर संवाददाता विजय मिश्रा
रांची : पंचम झारखंड विधानसभा के गठन के बाद यह पहला बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र कोई भी संसदीय क्षेत्र के लिए अहम होता है। उक्त बातें बरियातू स्थित केंद्रीय कार्यालय में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन कही।उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जन आकांक्षाओं की उम्मीदों पर भाजपा पानी फेर रही है और हंगामेदार विधानसभा सत्र को बनाने की कोशिश कर रही है। हम पूछना चाहते हैं भाजपा से क्या प्रधानमंत्री को भी नेता प्रतिपक्ष बनाएंगे विधानसभा में इसके लिए हंगामा खड़ा कर रहे हैं। बाबूलाल मरांडी का सदन में जहां उनकी सीट रिजर्व थी वही अभी भी है। जेएमएम ने की घोषणा पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए शिबू सोरेन होंगे पार्टी के उम्मीदवार । अगर भाजपा खुद को अनाथ समझती है तो कहे बाहर से लोगों का नेता प्रतिपक्ष की भूमिका के लिए अमित शाह को नेता प्रतिपक्ष बना दे। बाबूलाल मरांडी को विधानसभा अध्यक्ष ने जेवीएम के नेता के तौर पर मान्यता दी है तो किस आधार पर में भाजपा विधायक दल के नेता मान रहे हैं। इसका फैसला अध्यक्ष ही निर्णय लेंगे बाबूलाल मरांडी को भाजपा का विधायक दल के नेता के रूप में क्या फैसला आता है कानून सम्मत के रूप में दिया जाएगा।