ख़लारी से देवनारायण गंझू की रिपोर्ट
झामुमो खलारी का प्रतिनिधि मंडल ने चुरी भूमिगत खदान का निरीक्षण किया।झामुमो नेताओं ने चुरी भूमिगत खदान में आग लगने
की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।कहा कि सीसीएल की महत्वकांक्षी परियोजना चुरी भूमिगत खदान पर संकट की इस घड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने जाकर सम्पूर्ण स्थिति का मुआयना किया तथा परियोजना स्तर के अधिकारियों से बात चीत कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए।प्रतिनिधि मंडल ने स्पष्ट कहा कि परियोजना स्तर के अधिकारियों के द्वारा कही न कही चूक किये हैं।जिसका यह घातक परिणाम है।अगर परियोजना स्तर के सेफ्टी ऑफिसर ,परियोजना पदाधिकारी एव खान प्रबंधक ने आपस मे तालमेल कर समय समय पर भूमिगत खदान के गैलरी का निरीक्षण किया होता तो ऐसा विराट अनहोनी नही होती।नेताओं ने महाप्रबंधक के द्वारा खदान में लगी आग पर काबू पाने के लिए किए जा रहे कठिन परिश्रम और प्रयासों को सार्थक बताया।प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि महाप्रबंधक ने चुरी भूमिगत खदान में लगी आग को बुझाने में जो टीम वर्क के साथ कड़ी मेहनत किया है।इसका निश्चित रूप से सार्थक परिणाम आएगा।प्रतिनिधि मंडल में रंथू उराँव,प्रदीप भोगता,इस्लाम अंसारी,नरेश यादव,रमेश गंझू,टेकलाल गंझू,सूरज गंझू सहित कई लोग शामिल थे