चान्हो:-JSLPS (ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार) के अंतर्गत जोहार परियोजना के द्वारा संचालित सरहुल फ़ार्मर प्रडूसर कम्पनी लिमिटेड, राँची ने का उद्घाटन 12. बजे सम्पन हुआ जोहार अग्री मार्ट उद्घाटन परियोजना निदेशक बिपिन बिहारी और विधायक प्रतिनिधि शिव उराव ने संयुक्त रूप से किया।
मार्ट मे ग्रामीण व उत्पादक समूह के सदस्य की उपस्थिति हुई ।यह किसानो की कम्पनी चार प्रखंड चाहों, मांडर बेरों एवं कांके में कार्यरत है जो किसानो को खाद बीज व अन्य सम्बंधित सुविधा रिटेल दुकानों से सस्ते में प्रदान करने में प्रयासरत है।
परियोजना निदेशक ने बताया की जोहार अग्री मार्ट में किसानो को विभिन्न सुविधा जैसे कि उन्नत क़िस्म की बीज, खेती से सम्बंधित मौसमी जानकारी, रोग के रोक थाम हेतु what’s up पर जानकारी, मर्दा जाँच आदि शामिल है
वंही राज्य परियोजना कोऑर्डिनेटर ने बताया कि मार्केट से लगभग ५-१० प्रतिशत तक कम में बीज कृषि सामग्री प्राप्त कर सकेगी एवं लाभ वापस किसान को लाभांश के रूप में प्रदान किया जाएगा ।
मौके पर समाजसेवी अजीत सिंह, राज्य परियोजना कोऑर्डिनेटर, गिरजा नंदन उपाधाय्य, संजय दास, मिथलेश कुमारएवं कम्पनी के मार्केटिंग मैनेजर सैकत बैग, जेएसएलपीएस प्रखंड कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे ।